झुंझुनूं-खेतड़ी : एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या का विरोध:वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के सामने किया विरोध प्रर्दशन, सरकार से की आवश्यक कदम उठाने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : जोधपुर में पांच दिन पूर्व वकील की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार को वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे वकीलों ने सरकार से मामले में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान वकीलों ने मामले में प्रभावी कार्यवाही नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है।

खेतड़ी बार अध्यक्ष महावीर जांगिड़ ने बताया कि जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की पांच दिन पहले दिनदहाड़े सरेआम निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिससे वकील समुदाय में रोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आए दिन वकीलों के साथ मारपीट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार निष्क्रिय नजर आ रही है। सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे अपराधियों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है।

वकीलों के सुरक्षा के लिए एक बिल लाया गया था, जिसे सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन सरकार उसे आज तक धरातल पर लागू नहीं कर पाई है। इस दौरान वकीलों ने सुरक्षा एक्ट बिल को लागू करने की मांग की।

वकीलों ने बताया कि एडवोकेट जुगराज की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने रोष है। सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा मामले में प्रभावी निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशभर के वकील बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान हत्या के मामले में वकीलों की ओर से पिछले पांच दिन से पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार कर रखा है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बार अध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़, सचिव मोहम्मद फारूख, विश्वनाथ अग्रवाल, आलोक कुमार, विजय जांगिड़, देवकरण गुर्जर, सुनील कुमार, संजय सुरोलिया, रोशन लाल, लीलाधर, कैलाश शर्मा, गोपीचंद सहित अन्य वकील मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget