झुंझुनूं-सिंघाना : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी पकड़े:दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद, हथियारों की सप्लाई के बारे में जानकारी लेने में जुटी पुलिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और डीएसपी टीम को सूचना मिली कि एक युवक घरड़ाना से रायपुर की तरफ जा रहा है, जिसके पास एक अवैध हथियार है। सूचना पर सिंघाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा घरड़ाना- रायपुर जाने वाले रास्ते पर बैग लटका कर घूम रहे युवक को रोककर नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनिल उर्फ बाबा पुत्र रोहतास निवासी बनगोठडी होना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस पाए गए। जब पुलिस ने युवक से हथियारों के बारे में गहनता से पूछताछ तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

आरोपी ने पूछताछ में सिलारपुरी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी से हथियार खरीदने की बारे में जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस की दूसरी टीम को सूचना मिली कि भैसावता से सिंघाना की सड़क पर एक कैंपर गाड़ी में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने मोई सद्द्दा के पास नाकाबंदी कर सामने से आ रही कैंपर गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो कैंपर चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कैंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित उर्फ पनौती पुत्र शेर सिंह ढाणी पिठोला सिंघाना का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से दो जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा पाया गया। पुलिस ने अवैध हथियार और कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में पकड़े गए दोनों आरोपियों से हथियारों के बारे पूछताछ की जा रही है और हथियार सप्लाई के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई कल्याण सिंह, विधाधर शर्मा, एचसी दुर्गा प्रसाद, शशिकांत, कांस्टेबल प्रवीण, महेश, सहीराम, जगदीप, महेन्द्र, विक्रम, सुरेश, विकास शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget