झुंझुनूं-नवलगढ़ : हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने मचाई धूम:फागोत्सव व किसान मेला हुआ शुरू; 13 दिन तक होंगे कल्चरल प्रोग्राम

झुंझुनूं-नवलगढ़ : देलसर कलां में 13 दिवसीय श्रीश्याम फागोत्सव तथा किसान मेले का शुभारंभ बुधवार की शाम हुआ। उद्घाटन समारोह में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने अपने गायकी से धूम मचा दी। अजय हुड्डा की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख दर्शक भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। ब्रांड सिंगर अजय हुड्डा ने करीब आधा दर्जन गीतों पर प्रस्तुति दी। लोग अजय हुड्डा के गानों पर जमकर थिरकते और वीडियो बनाते नजर आए। स्टेज से नीचे उतरते समय लोगों में अजय हुड्डा के साथ सेल्फी खिंचवाने की भी होड़ लगी रही।

मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के पौषक हैं। इस मैदान में सदियों तक मेला भरेगा। हमारा प्रयास है कि इस खुली जगह में पशु मेला भी लगाया जाए। इस साल शुरुआत हुई है, आने वाले समय में लोग इस मेले को देखने के लिए स्पेशल चलकर गांवों का रुख करेंगे। किसान मेले के साथ ही यहां पर चिरंजीवी योजना से वंचित लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। वंचित परिवारों के चिरंजीवी योजना कब प्रीमियम विधायक डॉ. शर्मा की ओर से जमा करवाया जाएगा।

देखे विडियो :

कार्यक्रम के दौरान सिंगर अजय हुड्डा के साथ सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, प्रधान दिनेश सुंडा और सरपंच निशा संजीव कुमार ने ढप पर थाप लगाकर फागोत्सव व किसान मेले का विधिवत् आगाज किया। प्रधान दिनेश सुंडा ने आगंतुकों को स्वागत किया। उन्होंने बताया 13 दिनों तक हर दिन शाम को छह से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में किसानी बाजार भी लगाया जाएगा। किसानों के खेती और पशुपालन में काम आने वाली सभी चीजों की स्टॉल लगाई जाएगी। इस मेले में बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे। वहीं महिलाओं के लिए खरीदारी के लिए स्टॉलें होगी। स्टॉलों में भी राजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि महिलाओं को स्वावलंबी होने तथा आर्थिक रूप से मजबूत होने में मदद मिल सके।

इस मौके पर एसडीएम सुमन सोनल, सीआई सुनील शर्मा, सरपंच निशा संजीव कुमार, पूर्व सरपंच संजीव कुमार, युवा नेता श्रवण निवाई, बीडीओ राकेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मनेष कालेर, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, राणासर सरपंच सुनीता झाझड़िया, जिप सदस्य बजरंगलाल, मंदिर पुजारी रोशनदास, सबीना खान, मास्टर सेफ पायल जयपुर, राजू देलसर, पंकज खीचड़, पिंटू डूमरा, संजीव कुमार व जयंत मूंड आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. राजेश यादव व पवन पारस ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget