झुंझुनूं-सिंघाना : हर माह भरनी पड़ रही है पेनल्टी:सिहोड़िया की ढाणी में लीज संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने, ग्रामीण बैठे धरने पर

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सिहोड़िया की ढाणी में लीज संचालन का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर बुहाना तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू, बुहाना डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, पचेरी थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, बुहाना एएसआई रामसिंह व खनिज विभाग की टीम लीज का संचालन करवाने पहुंचे तो ग्रामीण विरोध में उतर आए तथा रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। लीज से आ रहे ट्रक के आगे पत्थर डालकर उसके सामने बैठ गए। प्रशासन व पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सिहोड़िया की ढाणी में लीज को बंद करवाने को लेकर पिछले दो साल से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन जबरन लीज का संचालन करवाना चाहता है। लीज का संचालन होने से आसपास के क्षेत्र में पर्यावरण को भारी नुकसान होगा, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण लीज संचालन को बंद करवाने को लेकर पिछले एक माह से धरने पर भी बैठे हुए है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

भाजपा नेता सतीश गजराज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लीज ग्रामीणों के लिए भारी विरोध का विषय बना हुआ है। इसके बावजूद भी प्रशासन की हठधर्मिता के कारण लीज के संचालन को लेकर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर ग्रामीणों को झूठे मुकदमे लगाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक आधिकारिक जब लीज का संचालन करवाने के लिए मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने रास्ते में पत्थर लगाकर जाम कर दिया और ग्रामीण रास्ते में ही बैठ गए।

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से आवंटित की गई लीज क्षेत्र का सीमा ज्ञान करवाने तथा पर्यावरण को बचाने व ग्रामीणों के हित में लीज का संचालन नहीं करने देने की मांग की। इस मौके पर विकास भालोठिया, सोनू सौहली, सुखवीर मील,उमराव सिंह, भगवान सिंह, दिलीप यादव, श्योदान, अशोक, भीमाराम, कुडाराम, सतीश, रामसिह, रामनिवास, शेर सिंह, सरजीत, खम्माराम, बुधराम, मंजू, कमला, सुंदरी, सजना, डीएसपी मुकेश चौधरी, माइनिंग सर्वेयर पूनम गुर्जर, तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू, सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, एसआई उमराव सिंह सहित सिंघाना, बुहाना व पचेरी थाना की पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

इनका कहना है

“जिला कलेक्टर के निर्देश पर लीज का संचालन करवाने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण बेवजह विरोध कर मामले को तूल दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से निर्धारित नियमानुसार लीज आवंटन किया हुआ है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है।”
– धर्मेंद्र जांदू, तहसीलदार बुहाना

“राज्य सरकार व खान विभाग की ओर से आवंटित की लीज को ग्रामीण चलने नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा लीज धारक ने कुछ लोगों पर मंथली लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि लीज के संचालन को लेकर उनसे रुपए की डिमांड की जा रही है, जब उन्हें रुपए नहीं दिए जाते हैं तो वही लोग विरोध में उतर आते हैं। इसमें कुछ स्थानीय नेता भी शामिल है। पूर्व में यहां कुछ लोगों की ओर से खनन किया जा रहा था।”
– कुलदीप बुगालिया, लीजधारक

Web sitesi için Hava Tahmini widget