झुंझुनूं-सिंघाना : शहीद स्क्वार्डन लीडर कुलदीप सिंह राव के पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परिवार ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीद कुलदीप सिंह राव को सैल्यूट करके उनकी जयंती सहायता दिवस के रुप में मनाई गई। शहीद की माता कमला देवी व पिता रणधीर सिंह राव कार्यक्रम में शामिल हुए। शहीद के माता-पिता सहित ग्रामीणों ने केक काटकर व शीतल पेय वाटर कूलर का उद्घाटन कर जन्मदिवस मनाया। शहीद कुलदीप सिंह राव की माता कमला देवी ने कहा कि मेरे को जब खुशी होगी जब कोई कुलदीप बनकर देश की सेवा करे व कुलदीप बनकर दिखाए।
शहीद के पिता रणधीर सिंह ने प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान से विद्यालय में एनसीसी चालू करने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर शिक्षाविद विजयपाल सिंह राव, प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने कुलदीप सिंह राव, अरुण कुमार स्वामी, अमर सिंह यादव, सरिता कुमारी, मंजू, राधेश्याम रायका, ज्योति राव, विक्रम सिंह, मीर सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार सैनी, विजय सिंह दातिका, गौरव सिंह, शारदा, सुमन सिंह मौजूद थे।
इस दौरान शहीद के माता कमला देवी व पिता सूबेदार रणधीर सिंह द्वारा बच्चों को उपहार, टॉफी व मिठाई वितरित की गई। शहीद के माता -पिता द्वारा सरला पाठशाला चिड़ावा को बच्चों के लिए 1 क्विटंल गेहूं, 10 किलो चावल, 5किलो दाल व 5 लीटर तेल खाद्य सामग्री भेंट की। पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह ने सरला पाठशाला में 21सौ रुपए भेंट किए। इस अवसर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरड़ाना खुर्द, लोहिया स्कूल चिड़ावा, सरला पाठशाला चिड़ावा के विद्यार्थियों, स्टाफ व ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय गायन के साथ सैल्यूट कर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह सेवा समिति संयोजक संदीप राव, सेवानिवृत कर्नल रामवतार सिंह, जिला प्रधान फोरम संरक्षक चौधरी हरपाल सिंह राव, पंसस कमला देवी, रालेपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश साहरण (फौजी), पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राव, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शीशराम राव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राव, महताब, विद्याधर, कुलदीप, विकास पायल, सुनील, सरजीत राव, देशराज, सोमवीर, राजेंद्र आदि लोग मौजूद थे।