झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी अस्पताल का किया निरीक्षण:डिप्टी सीएमएचओ को मिले 4 कर्मचारी अनुपस्थित, योजनाओं की ली जानकारी

झुंझुनूं-खेतड़ी : डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ ने सोमवार को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल से चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उन्होंने बीसीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी योजना को लेकर राजकीय अजीत अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों को मिल रही चिरंजीवी योजना की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई और चिरंजीवी योजना का विस्तार किस प्रकार से किया जाए इसको लेकर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सरकारी की यह योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।

अधिकांश लोग इस योजना से जुड़ कर इसका लाभ उठा रहे हैं, लेकिन कुछ प्रतिशत लोग अभी भी इस योजना से वंचित हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अस्पताल में कार्यरत एएनएम और वार्ड की आशाओं को घर-घर सर्वे कर चिरंजीवी योजना में वंचित रहे परिवारों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए का उपचार सरकार की ओर से मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिल रहे उपचार की जानकारी ली।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सीएससी प्रभारी डॉ. अक्षय शर्मा को अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुधार करने और दवाइयों सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं आमजन को बेहतर तरीके से मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ ने एएनएम सुमन, हेमलता, मनोज व सुनीता के नसबंदी कैम्प से नदारद पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. संजय कुमार सैनी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. जसविंदर चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक सत्यवीर मान, विजयपाल सैनी, कृष्ण सैनी, हैल्थ कोऑर्डिनेटर अजय सुरोलिया, अशोक दोचानिया, विकास जांगिड़, सुरेंद्र गुर्जर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark