झुंझुनूं : ट्रांसफार्मर पर गिरे युवक के लिए आर्थिक सहायता की मांग:जिला कलेक्टर से मिले परिजन, खुले ट्रांसफार्मर को लेकर जताया रोष

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मकर सक्रांति के दिन पतंग उड़ाते समय ट्रांसफार्मर पर गिरकर घायल हुए युवक को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। मामले को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में परिजन व सर्वसमाज के लोग कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। इसके बाद जिला कलेक्टर से मिलकर युवक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई।

साथ ही वार्ड में खुले में पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर आक्रोश जताते हुए ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। कांग्रेस नेता तेजस्वनी शर्मा ने बताया कि युवक के परिवार की आर्थिक हालात खराब हैं, युवक 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। दूध बेचकर परिवार का गुजर बसर हो रहा है। ऐसे में परिवार पर संकट खड़ा हो गया है।

पार्षद प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी ने बताया युवक छत पर खड़ा था, इस दौरान 11 हजार की लाईन ने युवक को खींच लिया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खुला होने से आए दिन वार्ड हादसे हो रहे हैं, हर समय हादसे का खतर बना रहा है। कई बार ट्रांसफार्मर के चिपककर हादसे का शिकार हो चुके हैं, बारिश के मौसम में ओर भी खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

पार्षद जब्बार फूलका ने बताया कि शहर में जहां भी ट्रांसफार्मर खुले पडे़ हैं उनके चार दीवारी करवाई जाए, ताकि बड़ी घटना से बचा जा सके। इस दौरान पूर्व सभापति खालिद हुसैन, कांग्रेस नेता तेजस्वनी शर्मा, पार्षद जब्बार फूलका, पार्षद प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, कांग्रेस नेता जुल्फीकार खोखर, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पार्षद अब्दुल अगवान, मुमताज कब्बाड़ी, आदिल कबाड़ी, इरफान कबाड़ी, पार्षद युनूस रहमानी, महमूद सयद, आजम भाटी सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget