झुंझुनूं : सीनियर इंजीनियर अशोक चौधरी ने एसई के पद पर कार्य संभाला:किसानों की समस्याओं के लिए लगाएंगे शिविर

झुंझुनूं : अजमेर डिस्कॉम में एक्सईएन रेवेन्यू के पद पर सेवारत सीनियर इंजीनियर अशोक चौधरी को एसई का कार्यभार दिया गया है। अजमेर डिस्कॉम के चेयरमैन के निर्देश पर सचिव ने उनके आदेश जारी किए है। जिसके बाद सोमवार शाम को अशोक चौधरी ने नए एसई के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर पदभार संभालने के बाद एक्सईएन हरिराम कालेर, ओमप्रकाश महला, नेमीचंद झाझड़िया समेत अन्य इंजीनियरों व कर्मचारियों ने अशोक चौधरी का स्वागत किया। इस मौके पर अशोक चौधरी ने कहा कि सभी साथियों को साथ लेकर टीम भावना के साथ काम किया जाएगा। अभी थर्मल में समस्या के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। जो जल्द ही सही हो जाएगी। इसके बाद सभी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिस्कॉम चेयरमैन तथा एमडी एनएस निर्वाण के निर्देशन में जल्द ही झुंझुनूं जिले के गांवों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं, खासकर किसानों की समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बिजली चोरी रोकने, छीजत को कम करने तथा रिकवरी को 100 प्रतिशत तक करने के लिए भी पूरे प्रयास किए जाएंगे।

इसलिए चौधरी को मिली यह जिम्मेदारी
आपको बता दें कि एक्सईएन रेवेन्यू झुंझुनूं के पद पर पदस्थापित होने से पहले अशोक चौधरी चिड़ावा एक्सईएन रहे। इस दौरान उनके नेतृत्व में डिस्कॉम ने हरियाणा बॉर्डर के इलाकों में बड़ी संख्या में बिजली चोरों को पकड़ा था। यही नहीं हरियाणा निर्मित ट्रांसफॉर्मरों को भी जब्त किया था। बिजली चोरी को लेकर चौधरी द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई पूरे डिस्कॉम में मिसाल के रूप में देखी जाती है। इसके अलावा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने तथा रिकवरी समेत चोरी—छीजत रोकने में भी हमेशा चिड़ावा उपखंड का प्रदर्शन बेहतर रहा। जिसके चलते अशोक चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई।

आते ही एक्शन में आए चौधरी
पदभार संभालने के बाद भी बिना कोई औपचारिकता को पूरे किए एसई अशोक चौधरी एक्शन में आ गए है। उन्होंने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि वे अपने कार्यालयों में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करने में कोताही ना बरते। यदि उपभोक्ता उनके पास तक पहुंचता है तो यह माना जा सकता है कि उसे निचले स्तर सुना नहीं गया या फिर उसका समाधान नहीं किया गया। इसलिए इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने साथ ही टारगेट बनाकर सभी लक्ष्य प्राप्त करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे इंजीनियर्स से लेकर नीचे के स्तर तक के कर्मचारियों से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर पूरे प्लान के साथ काम करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget