खेतड़ी : 5 साल से बंद पड़ी पीएचसी फिर होगी शुरू:खेतड़ी विधायक ने 2.5 करोड़ देने की घोषणा, पानी की टंकी का भी किया उद्घाटन

खेतड़ी : खेतड़ी के पास डाडा फतेहपुरा के पंचायत भवन परिसर सोमवार को हर घर जल योजना का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, बजरंग सिंह चारावास, गुड्डी और सरपंच मनीषा यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले आदर्श गांव राजेंद्रनगर में बनाई गई 52 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी का उद्घाटन किया गया।

पहाड़ी क्षेत्र होने से समस्या
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही हर घर जल योजना का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार और क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों के लिए पेयजल की सबसे बड़ी समस्या थी, जिसको लेकर राज्य सरकार के समक्ष खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में आ रही पेयजल की समस्या को लेकर अवगत करवाया। पूर्व में राज्य सरकार ने 933 करोड रुपए की कुंभाराम जल योजना का पानी खेतड़ी में लाकर आमजन को सुविधा दी थी, लेकिन अधिकांश गांव व ढाणियों में पूरा पानी नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई थी।

एक करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें
इस दौरान ग्रामीणों ने पिछले पांच साल से बंद पड़ी पीएचसी को आमजन की सुविधा को देखते हुए शुरू करवाने की मांग की। जिस पर विधायक डॉ. सिंह ने ढाई करोड़ रुपए देने की घोषणा कर पीएचसी को दो माह में ही शुरू करवाने का आश्वासन दिया। विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ढाई करोड रुपए की लागत से हर घर जल योजना के तहत 20 किलोमीटर तक पेयजल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे आमजन को घर-घर पानी पहुंचने से पेयजल की समस्या से निदान मिल पाएगा। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ रुपए की लागत से गांव की दो सड़कें भी बनाने की घोषणा की।

इस मौके पर गोकुलचंद सैनी, सुभाष गुर्जर, सहीराम बांसियाल, हरिराम गुर्जर, चुनीलाल चनेजा, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, चिरंजीलाल ठेकेदार, अनिता चौधरी, विद्या रोहिताश, शेर सिंह कृष्णिया, ओमप्रकाश यादव, सवाई सिंह, गोपी राम सरपंच, मनीराम ठेकेदार, कन्हैयालाल, कैप्टन शीशराम, दयाराम गुर्जर, विजय लालपुर, दिनेश सैनी, रूपचंद अवाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget