सिंघाना : मार्मिक अपील पर पहल:अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन

सिंघाना : राहुल शर्मा ने अपने दादी श्रीमती सन्तोष देवी की प्रेरणा से अपने दादा स्वर्गीय विश्वनाथ शर्मा मिर्च मसाला चक्की वाले के धार्मिक ,सामाजिक परोपकारी निष्ठावान विचार की प्रेरणा से नव वर्ष 2023 में आपना जन्मदिन अनौखा तरिके से केक काटकर मनाया। सर्व प्रथम केक, गाजर का हलवा, पूरी एवं गुड़ गौवंश नन्दी महाराज को खिलाकर जन्मदिन पर नंदी भगवान से आशीर्वाद लिया। सर्दी से ठिठुर रहे बेजुबान नंदी महाराज को कंबल उढाया व चारे-पानी कि व्यवस्था कि एवं पक्षियों के लिए 21 किलो अनाज कि व्यवस्था की। राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले गौवंश एवं बेजुबान जानवरो को ठंड से बचाने के लिए वाट्सअप ग्रुप पर भाई नागेन्द्र तिवाड़ी (नीरू भाई) द्वारा डाली गई पोस्ट से प्रभावित होकर अपने जन्म दिन को खास अंदाज में मनाने का फैसला लिया। राहुल शर्मा ने बताया कि यदि एक व्यक्ति एक बेजुबान जानवर कि सेवा करने का संकल्प लेता है तो शायद सभी बेजुबान जानवरो को ठंड, गर्मी, बरसात आदि मौसम कि मार से बचाया जा सकता है। सेवा भाव का यह संकल्प ही आप और हमारी तरफ़ से सच्ची समाजसेवा होगी।

इस उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी लोगों ने नंदी भगवान को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संदीप यादव आर्य कॉलेज छोटी पचेरी, विकास ऑटोमोबाइल्स सिंघाना प्रो. अनिल शर्मा डूमोली कला वाले, सुनिल शर्मा माही बस वाले, राशन डीलर जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा सिंघाना,(झुंझुनूं) पत्रकार सुभाष शर्मा, अमित शर्मा, विकास शर्मा(मोनु), विकी मसाला चक्की वाले, सुरेश चंद्रा ट्रेवल्स सिंघाना, श्रुति देवी, निकिता देवी, करण शर्मा कंगन वाटर, पूजन शर्मा, खुशी, कीरीष सक्षम, गर्वित, चिंकी गौ रक्षक दल सिंघाना के रणजीत नायक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget