झुंझुनूं-खेतड़ी : बिजली का तार टूटा, दो मवेशियों की मौत:गांव वालों ने लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, मुआवजे की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के बनवास में गुरुवार को अचानक बिजली की 11 केवी लाइन का तार टूट कर गिर गया। इस दौरान करंट लगने से खेत में चर रही दो मवेशियों की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीण सत्यवीर गुर्जर ने बताया कि उनके खेत से गुजर रही बिजली की लाइन काफी समय पुरानी हो गई। वहीं खेत में लगा पोल भी काफी पुराना होने के कारण गिरने के कगार पर है।

बिजली की सप्लाई लाइन और पोल को बदलने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं देने से कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव का ही ओंकारमल गुर्जर की परिवारिक हालत काफी नाजुक होने से वह बकरियों का पालन कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

वह अपनी 15 बकरियों को रोजाना चराने के लिए खेत में लेकर आता था। गुरुवार को वह अपने बकरियों को खेत में चरने के लिए छोड़कर किसी काम से वापस चला गया। इसी दौरान अचानक 11 केवी की सप्लाई लाइन में फाल्ट आने से तार टूट कर नीचे चर रही बकरियों पर गिर गया, जिससे करंट लगने से दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को जानकारी देकर बिजली सप्लाई को बंद करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने ओंकारमल गुर्जर की हालत को देखते हुए बिजली विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के जेईएन अंकुर धनखड़ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।

जेईएन अंकुर धनखड़ ने बताया कि बिजली की लाइन मे सप्लाई चल रही थी। इसी दौरान गिलहरी के तार पर आने से फाल्ट आ गया। जिससे वायर टूटकर नीचे गिर गया। विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर वायर को ठीक करवा दिया गया है। घटना की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और पीड़ित को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget