झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के बाजार में खुलेआम बिक रहा चाईनीज मांझा:धातुओं के मिश्रण से बने मांझे पर रोक लगाने की मांग, युवाओं ने दिया ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : बाजार में खुलेआम बिक रहे प्रतिबंधित मांझे पर रोक लगाने की मांग को लेकर खेतड़ी कस्बे की सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर के युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। युवाओं ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार के अलावा दुकानों पर नायलॉन, प्लास्टिक व अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने मांझा की थोक एवं खुदरा बिक्री धडल्ले से हो रही है।

दुकानों पर बेचा जा रहा मांझा धातु मिश्रण से निर्मित होने से धारदार एवं बिजली का सुचालक होता है, जिसके उपयोग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों तथा पशु पक्षियों को अत्यधिक जान माल का नुकसान होता है। मांझा बिजली का सुचालक होने के कारण तारों के संपर्क में आने पर करंट लगने से पतंग उड़ाने वाले को भी नुकसान पहुंचाता है तथा बिजली सप्लाई में बाधा उत्पन्न होती है।

इस समस्या के समाधान व खतरे से आमजन को बचाने के लिए धातु निर्मित नायलॉन, प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने मांझा के उपयोग के बेचने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा बिजली प्रसारण को बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित नायलॉन प्लास्टिक या किसी भी अन्य सामग्री से बने मांझा की थोक एवं खुदरा बिक्री उत्पादन भंडारण आपूर्ति आयात का खेतड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि कस्बे के कई दुकान संचालक अपने फायदे को लेकर युवाओं को बहुत ही नुकसानदायक मांझे की बिक्री कर रहे हैं, जो बिल्कुल ही गलत है। ऐसे में आमजन के स्वास्थ्य के साथ होने वाले खिलवाड़ को रोकने के लिए आम जनता को जागरूक कर प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए जाएं। वहीं आम जनता की जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाने की मांग की।

इस मौके पर एडवोकेट संजय सुरोलिया, प्रभारी सुनील कुमार, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति भारद्वाज, उपाध्यक्ष शशि सैनी, रानी सरकार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget