झुंझुनूं : पेंशन, राशन कार्ड और मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे पूर्व सैनिकों के परिवार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : सेना के जवान इन दिनों झुंझुनूं जिले में हर तहसील और गांव में घर-घर जाकर पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याएं जान रहे हैं। इनमें कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। इनमें मुख्य रूप से पेंशन, जमीन बंटवारा, राशन कार्ड नहीं बनने, सर्विस रेकॉर्ड दुरुस्तीकरण, मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने आदि समस्याएं सामने आ रही हैं। इन समस्याओं के समाधान जिला स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर 14 जनवरी को होने वाली सेना रैली के दौरान किया जाएगा।
  • पेंशन प्रकरण : पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण सामने आ रहे हैं। कई वीरांगनाएं ऐसी हैं जिन्हें नए कानूनों की जानकारी नहीं है। इस कारण उनकी पेंशन तो ज्यादा लेकिन कम मिल रही है।उन्हें वन रेंक वन पेंशन का फायदा नहीं मिल पा रहा।स्पर्श एप की अधूरी जानकारी के चलते भी कम-पढ़े लिखे पूर्व सैनिकों के सामने पेंशन की दिक्कत आ रही हैं।
Light
Dark