झुंझुनूं : मोरारका कॉलेज में विद्यार्थियों का प्रदर्शन:एम.कॉम, उर्दू विषय की मांग को लेकर गेट पर ताला लगाया, नारेबाजी की

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मोरारका महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने आज प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में एम कॉम, उर्दू विषय चालू करने सहित विभिन्न मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट के ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

छात्र नेता सलीम खानजादा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्र हित को लेकर उदासीनता बरत रहा है। कॉलेज में नियमित रूप से क्लास नही लग पा रही है। बिना किसी वजह से विद्यार्थियों को बाहर भेज दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में पार्क को लेकर बजट पास हो चुका है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन की ओर से काम नहीं करवाया जा रहा है। छात्राओं की ओर से 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। मांग पूरी नही होने पर जिला स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। विरोध प्रदर्शन के बाद विद्यार्थियों की ओर से मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

ये प्रमुख मांगें

मोरारका महाविद्यालय में एम.कॉम, उर्दू विषय व एनसीसी चालू करने, कला संकाय के सभी विषयों में स्नातकोत्तर शुरू करने, रिक्त स्थानों को भरने सहित विभिन्न मांग की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget