खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में पिछले तीन-चार दिन से पढ़ाई की बात को को लेकर विद्यार्थियों व कॉलेज प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को कॉलेज के अलग-अलग तीन गुटों ने एसडीएम जयसिंह को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सबसे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में कई विद्यार्थी उपखंड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि कॉलेज के प्राचार्य महिपाल सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करें। ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में पढ़ाई नियमित रूप से चालू है। पाठ्यक्रम का कार्य भी पूरा हो गया है, लेकिन कुछ छात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिए कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं।
वहीं दूसरे गुट में राहुल सोनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महाविद्यालय में अध्यापन कार्य को कुछ छात्र बाधित कर रहे है तथा महाविद्यालय का अनुशासन भंग कर रहे हैं। राजनीति से प्रेरित होकर छात्र छात्राओं को भ्रमित कर समूह बनाकर कॉलेज कैंपस में घूमकर कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं।
वहीं तीसरा ज्ञापन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संजय सैनी व कोमल गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में काफी समय से कॉमर्स की कक्षा नहीं लग रही है। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जब भी प्राचार्य के समक्ष बात करने के लिए जाते है, तो पूरा कॉलेज स्टाफ उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। वहीं उन पर थाने में झूठी शिकायत भी दी गई है। विद्यार्थियों ने मांग रखी कि महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन का कार्य नियमित रूप से चलना चाहिए। विद्यार्थियों के खिलाफ जो भी शिकायत दी गई है, उन्हें वापस लेना चाहिए तथा बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए।
इस मौके पर करण, मनमोहन, हिमांशु, मुकेश, निशा, आदित्य, पुनीत, अशोक, मोनिका, संदीप, विकास, सीमा, अनिल, पायल, रवि, सोनू, नगेंद्र, अमन, अनुराधा, काजल, शिवानी, नेहा, अंकिता, अनीता, रेनू, प्रवीण, जगत, नगेंद्र, गरिमा, समीम, पूनम, सोनू, सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।