बुहाना-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में शनिवार को जीवन बीमा सलाहकार वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए। इस दौरान अमीलाल पूनिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक गोपाल लाल यादव की देखरेख में द्विवार्षिक चुनावों की कार्यकारिणीका गठन किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक गोपाल लाल यादव ने बताया कि जीवन बीमा सलाहकार एसोसिएशन संगठन के रूप में कार्य करता है। जिसमें किसी भी कर्मचारी के साथ होने वाली परेशानी में महत्वपूर्ण सहयोग देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सिंघाना में कार्यकारिणी के गठन के दौरान एसोसिएशन का सर्वसम्मति से अमीलाल पूनिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष हरि सिंह लुनिया, सचिव चौथमल सैनी, सहायक सचिव प्रेमलता, कोषाध्यक्ष सोमवीर शर्मा, टीटीई चैयरमैन राकेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए अमीलाल पूनिया ने बताया कि सीएलआई एक वेलफेयर एसोसिएशन के रूप में कार्य करती है, जो कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मैनेजमेंट के सामने रखकर उनका समाधान करवाया जाता है।
इस दौरान कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया गया। इस मौके पर गोपाल सैनी जयपुर मण्डल प्रथम, उपाध्यक्ष हरफूल चौधरी, नरपतसिंह, श्रवण, सीताराम कुमावत, सियाराम शर्मा, कमलेश शर्मा, सत्यपाल यादव, संजय शर्मा, विक्रमादित्य जांगिड़, विजय कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।