झुंझुनूं-खेतडी : नाबालिग लड़की का अपहरण व बलात्कार करने का आरोपी तीतर उर्फ तीतरिया लुहार गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतडी : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनु श्री मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डाॅ0 तेजपाल सिह आरपीएस एव श्री हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तंवर उनि0 थानाधिकारी थाना खेतडी नगर मय टीम द्वारा नाबालिग लडकी का अपहरण व बलात्कार करने का आरोपी तीतर उर्फ तीतरिया लुहार को गिरफ्तार किया गया।

घटना का सक्षिप्त विवरण

वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार से के कि परिवादीया श्रीमती पिंगला देवी पत्नि रामकुवार जाति लुहार उम्र 70 साल निवासी रोडासर थाना खेतडीनगर ने दिनाक 27.11.22 को एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनाक 26.11.2022 को मेरी नाबालिक दोहती नचीता पुत्री स्व0 महेन्द्र जिसकी उम्र 14 साल है जो बचपन से मेरे पास रहती थी को तितरीयां लुहार पुत्र हनुमान निवासी मुरादपुर तन बुहाना बहला फुसला कर अपने साथ ले गया मैने मेरी दोहती को तितरीयां के घर गाव मुरादपुर मे जाकर तलाश की तो वहा पर कोई नही मिला अतः रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि मेरी नाबालिग दोहती को बरामद कर सुपुदर् करे व मेरी दोहती को बहला फुसला कर ले जाने वाले तितरीयां लुहार के खिलाफ कानूनी कायर्वाही करने की कृपा करे। इत्यादि रिपोटर् पर मुकदमा नम्बर 248/22 धारा 363 भादस मे दर्ज कर अनुंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कायर्वाही

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठन कर पिडिता को दस्तयाब किया गया तथा त्वरित कायर्वाही करते हुए आरोपी तीतर उफर् तीतरिया लुहार पुत्र हनुमान जाति लुहार निवासी झांझा थाना बुहाना हाल निवासी मुरादपुर थाना सिंघाना को प्रकरण संख्या 248/22 धारा 344,366,376(2)(छ)भादस व 5,6 पोक्सो एक्ट मे दिनाक 15.12.22 को ग्राम
मुरादपुर से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार आरोपी

तीतर उर्फ तीतरिया लुहार पुत्र हनुमान जाति लुहार निवासी झांझा थाना बुहाना हाल निवासी मुरादपुर थाना सिंघाना।

गठित टीम

हरिकृष्ण तवर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना खेतडीनगर रामपत सउनि पुलिस थाना खेतडीनगर राकेश कानि. 299 पुलिस थाना खेतडीनगर नेमीचन्द कानि 1099 पुलिस थाना खेतडीनगर सुमन मकानि 814 पुलिस थाना खेतडी नगर।

विशेष योगदान

राकेश कानि 299, श्री नेमीचन्द कानि 1099 का विशेष योगदान रहा है।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark