झुंझुनूं-चिड़ावा : विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास:1 करोड़ 66 लाख की लागत से होगा सीसी रोड का निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधा

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा के नया बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास से स्टेशन रोड तक सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर करीब एक करोड़ 66 लाख की लागत आएगी। जिसका शिलान्यास गुरुवार को विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की।

विधायक चंदेलिया ने कहा कि सड़क की दयनीय हालत को देखते हुए राज्य सरकार से मंजूरी दिलवाई गई। जिसमें पालिकाध्यक्ष सैनी ने भी सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने के बाद आवागमन में सहूलियत रहेगी, वहीं शहर का विकास भी होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बन रही सड़क की चौड़ाई करीब 40 फिट होगी। जिसके बीच डेढ़ मीटर का डिवाइडर भी रहेगा।

वहीं वार्ड नौ के लोगों ने विधायक चंदेलिया को पेयजल से जुड़ी समस्या से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने प्रपोजल तैयार कर ट्यूबवेल निर्माण की बात कहीं।

ये रहे मौजूद

इस दौरान उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा पार्षद निरंजनलाल सैनी, निखिल चौधरी, सतपाल जांगिड़, रमाकांत, राकेश नायक, पालिका , कोच राजेंद्रपालसिंह, बिल्लू मुरादपुरिया, गोकुलचंद धनखड़, विकास पायल, ख्यालीराम सैनी आदि मौजूद रहे।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark