जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। खाड़ी देशों से सोना तस्करी कर राजस्थान लाया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार और गुरुवार की कार्रवाई में कस्टम ने 2 करोड़ 9 लाख का सोना जब्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को दुबई से देर रात आने वाली एक फ्लाइट से दुबई से एक यात्री आए। कस्टम ने यात्री से पूछताछ की। अधिकारियों ने सामान की तलाशी ली तो एक स्पीकर में प्लेट की शेप में 3 किलो 495 ग्राम गोल्ड रखा मिला। अधिकारियों ने यात्री से तस्कर के बारे में पूछा तो यात्री ने कोई जानकारी नहीं दी। स्पीकर से निकले सोने की कीमत करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपए है।
टॉर्च से निकला सोना
कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार सुबह फ्लाइट आने पर यात्री से पूछताछ की गई। उसके पास से एक टॉर्च मिली। उसमें बिस्किट की शेप में 254 ग्राम गोल्ड रखा था। जिसकी कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई। कस्टम अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।