जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान झुंझुनू के तत्वाधान में सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण गुरूवार प्रातः 11 बजे किया गया जिसमें मंड्रेला रोड स्थित पवन पुजारी के कुवे पर आसपास की गरीब बस्तियों में जरूरतमंदों को सीए दीनबंधु जालान मुंबई के आर्थिक सौजन्य से दौ सौ कंबल वितरण का शुभारंभ अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, उपाध्यक्ष रघुनाथ पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंघानिया एवं आनंद पवन पुजारी की गरिमामयी में उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा संस्था की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।