झुंझुनूं : अल्पसंख्यक छात्रों को हर माह मिलेंगे 2000 रुपए:SSO ID से ऑनलाइन करें, आवेदन 15 दिसंबर तक करने होगा आवेदन

झुंझुनूं : अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध व पारसी वर्ग के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना संचालित की गई है।

इस योजना में जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में पढ़ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर पेइंग गेस्ट के रूप में रहते हैं। उनको आवास, भोजन एवं बिजली पानी की सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अंबेडकर डीबीटी योजना के तहत 2 हजार रूप प्रतिमाह दिए जाएंगे।

यह राशि अधिकतम 10 माह के लिए दी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अनीश खान ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

योजना में छात्रों के आवेदन ऑन लाईन प्रस्तुत किए जाएंगे। योजना के तहत इच्छुक छात्र ई-मित्र की एसएसओ आईडी के जरिए पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 है। इस योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्लूएस व मायनोरिटी के छात्रों को मिलेगा।

योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500 अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750 आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। इच्छुक छात्र एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यह दस्तावेज जरूरी

आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड। योजना के लिए पात्रता : सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों को इस योजना का फायदा मिलेगा। राजस्थान के स्थाई निवासी आवेदन के पात्र होंगे। विद्यार्थी स्नातक या फिर स्नातोत्तर कक्षा में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में एनरोल होना चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget