झुंझुनूं-धनूरी : पूर्व सैनिकों ने आज एक मजबूत संगठन की नींव रखी:आदर्श सैनिक समिति धनूरी

झुंझुनूं-धनूरी : आज सामुदायिक भवन धनुरी में गांव (नयाबास, क्यामसर एवं धनुरी) के तमाम पूर्व सैनिकों की सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि एक संरक्षक अली हुसैन खां थे, विशिष्ट अतिथि गांव के सरपंच उस्मान खां थे, सभा की अध्यक्षता गन्नी खां ने के द्वारा की गई।तमाम पूर्व सैनिकों ने आज एक मजबूत संगठन की नींव रखी जीसका नाम आदर्श सैनिक समिति, धनूरी रखा गया।
सर्वसहमति से इस संगठन का अध्यक्ष कैप्टेन टीपू सुल्तान को चुना गया, उपाध्यक्ष परवेज फौजी, सचिव सूबेदार इकबाल खान, फिरास का बास, उप सचिव इकराज खान, कोषाध्यक्ष सूबेदार आमीन खान, उप कोषाध्यक्ष इमरान खान व अब्दुल रशीद (बबलू), संगठन के मंत्री सूबेदार असलम खान, मजीद खान (नयाबास), कायूम फौजी, हवलदार मजीद खान, और कानूनी सलाहकार (एडवोकेट) अनवार खान चुने गए, इस मौके पर SI सद्दीक खान, Ris सत्तार खान, Ris स्वाले मोहम्मद खान, Ris असलम खान, SWR इकबाल खान, सूबेदार अली हसन खान, गुलाब खान, रफीक खान, फारयाद खान, अयाज खां, BSF, खादिम खान, DSC, अमीन खान, फिरास का बास, सिराज खान, हसन खान, हफीज खान, खलील, दराब खान, सुल्तान खान, इंस्पेक्टर तौफीक खान, सूबेदार रयाज खान, साकिब, मोहम्मद अयूब, और गांव के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संगठन/ कमेटी के मुख्य कार्य

  • जिला एक्स सर्विसमेन लीग की सदस्यता बढ़ाना।
  • सैनिकों के जीवन व्यापन में आने वाली बाधाओं से राज्य और केंद्र सरकार को अवगत कराना।
  • स्पर्स/ PCDA अलाहाबाद, के बारे में सैनिक फैमिलियों को जागरूक कराना।
  • वॉर मेमोरियल की प्रोग्रेस में सहयोग/ मदद कराना।
  • CSD केंटीन मलसीसर तहसील में भी स्थापित हो।
Web sitesi için Hava Tahmini widget