चिड़ावा : उपराष्ट्रपति के पैतृक गांव किठाना से लौटते समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ चिड़ावा में रुकी। इस दौरान वे स्टेशन रोड के पास निजी शोरूम पहुंची। यहां पर व्यवसायी रतनवीर धनखड़, महेंद्र धनखड़ और संदीप ओला के नेतृत्व में डॉ. धनखड़ का स्वागत किया गया। डॉ. धनखड़ ने महेंद्र धनखड़ से क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की और जरूरतमंद की मदद करते रहने की बात कही।
खाद की किल्लत को लेकर दिया ज्ञापन
वहीं किठाना में खाद बीज विक्रेता कृष्ण कुमार रतेरवाल की अगुवाई में किसानों ने क्षेत्र में चल रही खाद की किल्लत की समस्या ज्ञापन देकर धनखड़ के सामने रखी। जिस पर धनखड़ ने किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए कहा कि वे उपराष्ट्रपति के माध्यम से इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेंगी। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गई।