पिलानी : अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंडेलिया महाविद्याल की छात्राओं ने 13 गोल्ड, 8 रजत और 2 कांस्य पदक जीत कर लगातार दूसरे वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं छात्र वर्ग की टीम ने भी 2 गोल्ड, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा सेठ मोतीलाल कॉलेज में में आयोजित की गई थी।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद सैनी ने बताया कि 100 और 400 मीटर दौड़ में अर्चना शर्मा प्रथम, 10 किलोमीटर पैदल चाल में प्रियंका नेहरा प्रथम व इसी प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। भाला फेंक प्रतियोगिता में कनक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 5000 व 10000 मीटर दौड़ में ममता चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 5000 मीटर दौड़ में मोनिका ने तृतीय व हाफ मैराथन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 800 मीटर दौड़ व हाफ मैराथन में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और 4X400 मीटर रिले दौड़ में महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान व 4X100 रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में अंशु राहड़ ने 2.01 मीटर ऊंची कूद के साथ प्रतियोगिता का मीट रिकॉर्ड बनाया। महाविद्यालय के संजय कुमार ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में गोल्ड मेडल व 800 मीटर में सचिन कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय की चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय पहुंचने पर विजेता छात्र-छात्राओं का आज संस्थान के चेयरमैन श्रवण कुमार मंडेलिया द्वारा सम्मान किया गया।खिलाड़ियों के सम्मान के अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ. स्मितांजलि मिश्रा, महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. दीप्ति कौशिक, व्याख्याता सोनिया माथुर, डॉ. त्रिवेणी, कैप्टन विजेंद्र सिंह, डॉ. सावित्री, अजय डालमिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। चैंपियनशिप जीतने वाले छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया ।