जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अंकेक्षण प्राधिकरण (RSPAA) जयपुर के कलेंडर अनुसार ज़िले मेे 15वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है! झुंझुनूं लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया व समन्वयक आईईसी (डीआरपी) अजीत सिंह बिजारणियां पंचायत समितियों मेे शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे! सिंघाना पंचायत समिति की गाड़ाखेड़ा ग्राम पंचायत में वीआरपी सुनीता अनुपस्थित पाई गई। बीआरपी अर्चना ने निरीक्षण टीम को बताया कि बीड़ वाले जोहड़ में मॉडल तालाब निर्माण कार्य पर मैट का कार्य करने वाली निर्मला का पिछले 1 वर्ष से भुगतान प्राप्त नहीं होना ,सूचना बोर्ड पर व्यय राशि का अंकन नहीं पाया गया। अन्य कार्य सही पाए गए। सूरजगढ़ पंचायत समिति की डालमिया की ढाणी में बीआरपी दुर्गेश की योग्यता स्नातक नहीं पाई गई। पंचायत समिति पिलानी की देवरोड ग्राम पंचायत में बीआरपी ममता वीआरपी आरती, गायत्री, ज्योति, सुमन, अनिल कुमार अनुपस्थित पाए गए। वीआरपी संतोबाई लगातार अनुपस्थित चल रही है। जोहड़ खुदाई कार्य पर सूचना बोर्ड नहीं पाया गया है। से फोन पर बात करने पर बीआरपी ने बताया कि घर पर विशेष कार्य होने के कारण वह आज घर आ गई हूं! कार्य संतोषजनक पाया गया। अंकेक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर लोकपाल तोगड़िया ने नाराजी जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्या है सामाजिक अंकेक्षण? हमारा पैसा – हमारा हिसाब
सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया पारदर्शिता एवं जवाबदेही स्थापित करने का शशक्त माध्यम है. सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जितना भी खर्चा होता हैं उसके लेखे – जोखे का विवरण जनता को बताया जाता हैं। इसमे प्रत्येक लाभार्थी से पूछा जाता हैं कि उनको नियत समय पर लाभ मिला है अथवा नही और उस लाभ को प्राप्त करने में किसी तरह की अनियमितता तो नही हुई है? यह सब तथ्य लाभार्थी ग्राम सभा मे जनसुनवाई में एक निष्पक्ष पैनल के सामने रखते हैं तथा उनपर खुली चर्चा होती है। साथ ही वहाँ पर शिकायत निवारण की व्यवस्था भी होती हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून की धारा-17 के अनुसार नरेगा अंतर्गत संपादित हुए कार्यों का हर 6 माह में सामाजिक अंकेक्षण होगा । साथ ही महा लेखा नियंत्रक, भारत सरकार (CAG) ने ऑडिट स्कीम रूल्स , 2011 बनाकर सामाजिक अंकेक्षण की अनिवार्यता बताई है।
किस का हो रहा है सामाजिक अंकेक्षण?
प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मिल, स्वच्छ भारत मिशन, 15वां वित्त आयोग व महात्मा गांधी नरेगा योजना में हुए कार्य की स्वीकृति – तकनीकी, प्रशासनिक-वित्तीय, एस्टिमेट,कार्य आदेश, बिल-वाउचर, माप पुस्तिका, श्रम सामग्री भुगतान उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, परिसंपत्ति रजिस्टर, कैश बुक,स्टॉक रजिस्टर, अंतिम सम्पन्न सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट, आदि रिकॉर्ड अंकेक्षण दल द्वारा चेक किया जा रहा है।
इन योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत में जितने भी काम हुए है, जिसमे कितने कार्य स्वीकृत हुए, कितने पूर्ण हुए , कितने अभी चल रहे है, श्रमिको को काम मांगने, भुगतान, न्यूनतम मजदूरी, कार्यस्थल सुविधाएं आदि हकों का सत्यापन किया जाएगा तथा इन कार्यों पर जितना भी खर्चा हुआ है उसका लेखा जोखा ग्राम सभा में रखा जाएगा तथा लाभार्थी उसका सत्यापन करेंगे।
दीवार लेखन
नरेगा में श्रम एवं सामग्री पर जो खर्चा हुआ है उसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उनकी सूचना राजस्व ग्रामवार सार्वजनिक दीवार पर लिखी जाती है। इस अंकेक्षण के दौरान दीवार लेखन का भी सत्यापन किया जाएगा । सभी लोग भी अपने से संबंधित सूचना दीवार पर जाकर देख सकते है।
यहां होगा सामाजिक अंकेक्षण
ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार चुड़ेला, डाबड़ी धीर सिंह, धनूरी, ढीलसर, धूलवा, गादली, घसेड़ा, गुंती, बुडानिया, चनाना, धतरवाला, गिडानिया, दोरासर, इंडाली, इस्लामपुर, जयपहाड़ी, चारावास, डाडाफतेहपुरा, दलेलपुरा, देवता, हेतमसर, कुहाडू, महनसर, मेहरादासी, बुगाला, चेलासी, चिराना, देवगांव (नुआ), देवरोड़, धीदवा बिछला, दूदवा, डूमोली कला, डूमोली खुर्द, गाड़ाखेड़ा, भावठड़ी, डालमिया की ढाणी, धीगड़िया, भाटीवाड़, भोड़की व चंवरा पंचायतों में 5-11 दिसम्बर तक सत्यापन का कार्य चल रहा है! 12 दिसम्बर 2022 को इन मेे ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।
ग्रामीणों से अपील हैं कि
• अंकेक्षण टीम सारी सूचनाओं के साथ आपके घर -घर आएगी तो उन्हें चाही गयी जानकारी उपलब्ध कराए।
• सम्बंधित कोई भी शिकायत है तो टीम को लिखकर दे।
• ग्राम सभा की जनसुनवाई में आकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराए, शिकायत दर्ज कराने हेतु सारे दस्तावेज लेकर आये।
• आपकी ग्राम पंचायत में नरेगा में जितना भी खर्चा हुआ है उसका हिसाब सुने।
• जनसुनवाई में आकर नरेगा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करे.
इनके अनुसार
ज़िले की 40 ग्राम पंचायतों में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा! इन ग्राम पंचायतों में
ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा अगले गुरुवार को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जायेगा।
जवाहर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ज़िला परिषद, झुंझुनूं