झुंझुनूं : पंडित परमहंस गणेशनारायण (बावलिया बाबा) का जन्मोत्सव, देशी घी का हलवे, चने, लड्डू और बड़े के प्रसाद का भोग लगाकर, प्रसाद वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नगर देव और जन-जन की आस्था के केंद्र पंडित परमहंस गणेशनारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। चौरासिया मंदिर में सुबह हर साल की तरह इस साल भी मिठाई व्यापारी और बाबा के भक्त नथमल, अशोक व मुकेश हलवाई परिवार तथा सत्यनारायण कमल (सोनू) मण्ड्रेलिया परिवार द्वारा बावलिया बाबा के भोग लगाया गया। दिनभर देशी घी का हलवे, चने, लड्डू और बड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर महेश मोदी भी मौजूद थे। इस मौके पर मंदिर पुजारी विनोद जी ने पूरे विधि विधान से बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू करवाया।

इस के मुख्य सहयोगियों में अरूण भगेरिया, हरिराम किठानिया, कैलाशचंद्र फतेहपुरिया, अशोक मोदी, बीजेपी नेता राजेश दहिया, समाजसेवी दिनेश दाधीच, रजनीश राव, सहयोगियों में रामावतार गोयल, भादरमल मोदी, सुशील गोयल आदि भी है। इधर, गुगोजी मंदिर पर स्थित बावलिया बाबा के मंदिर में भी बाल कल्याण समिति झुंझुनूं (प्रथम श्रेणी न्याय पीठ) की सदस्य मनीषा केडिया ने व सत्यनारायण कमल (सोनू) मंड्रेलिया परिवार की ओर से लड्डूओं के प्रसाद का भोग लगाया ​गया। गुगाजी स्थित बावलिया बाबा मंदिर को गुब्बारों से आकर्षक सजाया गया है। सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget