झुंझुनूं : सरकारी सर्विस के नाम लाखों ठगी:आरपीएससी में बताई अपनी जानकारी, प्रथम ग्रेड अध्यापक व रीट परीक्षा पास करवाने दिया झांसा

झुंझुनूं : पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं  मृदुल कच्छावा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार  अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस  वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर  शंकरलाल छाबा आरपीएस के निकट सुपरविजन मे सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुनि थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर श्री ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना कोतवाली ने दिनांक 05.12.2022 को मुलजिम सुमीत कुमार पुत्र नरेन्द्र जाति जाट निवासी भन्दा खुर्द थाना बगड जिला झुन्झुनू को प्रकरण संख्या 66 / 22 धारा 420,406 भादस में गिरफतार किया गया। मुलजिम ने सुमीत ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में अच्छी जान पहचान होने की बात कह कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए ठगने के आरोपी को कोतवानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारिगसर स्कूल के एक शिक्षक की दो बहन व एक साला भी ठगी को शिकार हो गया।

उनसे प्रथम श्रणी शिक्षक भर्ती परीक्षा व रीट पास करवाकर नौकरी लगवाने की बात कह कर 14.50 लाख रुपए हड़प लिए। गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार जाट ने 20-30 अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगने की बात कबूली है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह देगड़ा ने बताया पदमपुरा हाल हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमप्रकाश झाझडिय़ा ने 22 जनवरी को मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में बताया कि भड़ौंदा खुर्द के सुमित कुमार जाट ने 20 दिसंबर 2021 को उससे दावा किया कि वह रीट में पास कराने और प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करवा कर नौकरी लगवा सकता है।

आरोपी ने प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती के दस लाख रुपए व रीट के सात लाख रुपए प्रति व्यक्ति देने की बात कही। इस पर परिवादी ने 14.50 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिए। परिवादी ने बताया कि रुपए लेने के बाद उसने उनकी दोनों बहन व साले को नौकरी नहीं लगवाई और रुपए भी वापस नहीं लौटाए।

मां की बताई जान-पहचान

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने शिक्षक की दो बहन व साले के अलावा 20-30 अन्य लोगों को भी ठगना कबूल किया है। इन सभी लोगों से आरोपी ने प्रथम ग्रेड अध्यापक की नौकरी लगवाने व रीट पास कराने की एवज में लाखों रुपए ठगे हैं। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव भड़ौंदा से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जिलेभर में अनेक लोगों से ठगी की है।

20-30 अन्य को ठगना कबूला

आरोपी सुमित लोगों से कहता था कि उसकी मां भड़ौदा खुर्द में अध्यापिका है और उसकी आरपीएससी से अच्छी जान-पहचान है। यही बात कह कर उसने प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा व रीट पास कराने का झांसा देकर लोगों को ठगा।

गठित टीम

सुरेन्द्रसिंह देगडा पुनि थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूंओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं राजकुमार सउनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget