Bharat Jodo Yatra : घने जंगल और कड़कड़ाती सर्दी के बीच निकले राहुल गांधी, पशुपालकों के साथ ली चाय की चुस्की

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज चौथे दिन कोटा जिले के मोरू कला दरा स्टेशन से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और रणदीप सुरजेवाला सहित कई नेता मौजूद हैं।

बता दें कि घना जंगल आसपास होने के कारण क्षेत्र में सुबह यात्रा के समय सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहा। ऐसे में कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी और उनके साथी यात्री भारत जोड़ो यात्रा पर निकले। कोटा-झालावाड़ एनएच-52 पर स्थित दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के रेल और ब्रिज से यात्रा का जायजा लेते हुए यात्रा में जुड़े यात्रियों से बातचीत की। भारत जोड़ो यात्रा में भीलवाड़ा-मांडलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कहा, अब समय युवाओं को मौका देने का है। राजस्थान के सत्ता की कमान सचिन पायलट को सौंप देनी चाहिए। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सचिन पायलट के खेमे के कार्यकर्ताओं में आज भी मलाल है कि पायलट को अभी तक जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई।

बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले दो हफ्तों तक राजस्थान में रहेगी। यहां यात्रा कुल सात जिलों को कवर करेगी और कुल 520 किमी तक यह यात्रा की जाएगी। दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी। 8 दिसंबर को यात्रा को विश्राम मिलेगा। सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी। कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चार दिन यात्रा रहेगी। राजस्थान के कुल सात जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को कोटा शहर की सीमा में आ जाएगी। यह आठ दिसंबर को बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार अनंतपुरा से शुरू होगी और करीब 11 बजे के आसपास भदाना में समाप्त होगी। ऐसे में ज्ञापन और प्रदर्शन करने कुछ संगठन पहुंच सकते हैं। इसकी संभावना शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने जताई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget