झुंझुनूं : झुंझुनूं में पहली बार अधिवक्ता दिवस मनाया गया। सूचना केंद्र सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हमारे देश भारत के कोहिनूर है जो हमारे लिए अनमोल धरोहर है और समाज को राह दिखाने एवं आखिरी पंक्ति में खडे गरीब व्यक्ति को भी न्याय दिलाने का काम करते है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिवक्ताओं से प्रति वर्ष 01 जरूरतमंद व्यक्ति की निःशुल्क पैरवी करने का आह्वान किया और उपभोक्ता आयोग द्वारा प्रथम बार जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत को सराहनीय कदम बताते हुए अनवरत भव्य अधिवक्ता दिवस मनाने की अपील की।
अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सेशन न्यायाधीश एवं उपभोक्ता आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष रहे न्यायाधीश महेन्द्र कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ख्याति प्राप्त कानून विशेषज्ञ स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही जनता की भावनाओं के साथ देश को तरक्की की राह पर ले जाने वाले भारत माता के असली सपूत थे।
कार्यक्रम संयोजक एवं उपभोक्ता आयोग के सदस्य मनोज मील ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में सम्मान मिलना हरेक अधिवक्ता के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। वरिष्ठतम अधिवक्ताओं को अभिनन्दन पत्र सौंपा गया है।
यह सम्मान एक अधिवक्ता के रूप में कठिन तपस्या व लम्बे अनुभव का अभिनन्दन है। अधिवक्ता समाज की वह धुरी है जिनके मजबूत कंधों पर विधि शासन को चलाने व जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी भी है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता एजाजुल नबी खान, दलीप सिंह करणावत, अमर सिंह शेखावत, शिशुपाल सिंह, सतीश चन्द्र कुलहरी, जगदीश चन्द्र वर्मा, बीरबल सिंह, गजराज, करतार सिंह,मदन सिंह गिल व गोकुल चंद सैनी का सम्मान किया गया।
इस दौरान पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश राजेश कुमार,एस.सी.एस.टी. न्यायालय की न्यायाधीश सरिता नौषाद व मुंसिफ मजिस्ट्रेट सरिता कायथ, जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष शीशराम सैनी, अब्बास भाटी, उपाध्यक्ष आदिल खान, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, रविंद्र लांबा सहित कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहें। जिला अभिभाषक संस्था के सचिव विजय सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया एवं अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन ने किया।