खेतड़ी : गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या का मामला:रातभर तलाश करती रही पुलिस को हत्यारों को नहीं लग पाया कोई सुराग

खेतड़ी : सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र में रातभर पुलिस तलाश करती रही, लेकिन वारदात के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो गए है।

आरोपियों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर संभावित रास्तों पर वाहनों की तलाशी ली गई तथा जगह-जगह नाकाबंदी के पॉइंट भी बनाए गए हैं। वारदात के करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। सिंघाना बायपास सर्किल पर रात को पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। इस दौरान हरियाणा की ओर से आने व जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच कर ही आगे निकाला गया।

सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि सीकर में हुई गैंगवार के बाद पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में इस श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान हरियाणा में आने जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं तथा प्रत्येक वाहन के आवागमन पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देने पर उसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

सीकर में शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या करने के बाद आरोपी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर खेतड़ी क्षेत्र में आए थे। बबाई के पास पहुंचने पर नाकाबंदी कर रहे पुलिस के जवानों ने सामने से तेज गति से आ रही क्रेटा गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार चार युवक गाड़ी को कच्चे रास्तों से होते हुए हारड़िया की तरफ भागने लगे। इस दौरान हरड़िया में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी लेबर को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने तीन हवाई फायर भी किए। जिससे डरकर लेबर तो भाग गई और हवाई फायर कर आरोपी भी मौके से फरार हो गए थे।

आरोपियों के पीछे लगी सीआई विनोद सांखला की गाड़ी एक मिनट की अंतराल में ही वहां पहुंची थी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब होने से पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई। इसके बाद पुलिस की ओर से सीकर जिले से लगती सीमा में विशेष सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस अभी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। खेतड़ी सीआई विनोद सांखला ने बताया कि आरोपियों की तलाश में करीब दो सौ जवान, क्यूआरटी, आरएसी, डीएसपी सहित कई थानाधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ लगे हुए हैं और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget