उदयपुरवाटी : राजू ठेहठ हत्या मामला, उदयपुरवाटी में पुलिस की नाकाबंदी:सीकर और झुंझुनूं पुलिस ने नयाबास गांव में की घेराबंदी, हत्यारों के छिपे होने का शक

उदयपुरवाटी : सीकर में शनिवार को सुबह राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे दिन उदयपुरवाटी इलाके में पुलिस एक्टिव रही। शहर सहित इलाके में कई जगह नाकाबंदी की गई। बाघोली इलाके में एक सौ से अधिक जवानों ने हत्यारों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार गैंगवार में हुई राजू ठेहट की हत्या के तुरंत बाद सबसे पहले उदयपुरवाटी पुलिस को एक्टिव किया गया। सीकर से महज 35 किलोमीटर दूरी होने तथा हरियाणा जाने के लिए नजदीक रास्ता होने से उदयपुरवाटी पुलिस को एक्टिव किया गया।

पुलिस के जवानों ने पुलिस थाने के सामने और घूमचक्कर के पास नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करना शुरू किया। इस बीच सूचना मिली कि खेतड़ी में एक और कांड हुआ है। ऐसे में एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह के नेतृत्व में डीएसपी सतपाल सिंह सहित एक दर्जन थानों की पुलिस व एक सौ से अधिक जवान बाघोली की तरफ चले गए। पुलिस के पास सूचना थी कि हत्यारे नदी में कहीं छुपे हुए हो सकते हैं। उसके बाद नयाबास में हत्यारे होने का संदेह होने पर सीकर और झुंझुनूं पुलिस ने गांव के चारों तरफ घेराबंदी डाल रखी थी।

रात को किसी भी तरह से हत्यारे भाग नहीं सकें इसके लिए झुंझुनूं पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी करवा रखी थी। हत्यारों को पकड़ने के लिए ग्रामीण भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीकर से अपहरण कर एक बच्चे को लेकर जाते समय उदयपुरवाटी इलाके में भाटीवाड़ के ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस की मदद की थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget