कोर्ट के कामकाज ठप:न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी, चौथे दिन भी रहे धरने पर

झुंझुनूं : जयपुर में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की आत्महत्या के मामले में झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर न्यायिक कर्मचारियों की ओर से दिया जा रहा धरना चौथे भी जारी रहा। शनिवार को धरने पर बडी संख्या में न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से पिछले चार दिनों से कोर्ट के कामकाज अटके हुए है।

मृतक सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश व्यापी आह्वान पर मुख्यालय सहित सभी तहसील और उपखंड पर भी न्यायिक कर्मचारियों की ओर से धरना दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सुभाष मूंड ने बताया की जब तक मामले में एफआईआर दर्ज होकर सरकार की ओर से सीबीआई जांच नहीं करवाई जाती तब तक धरना जारी रहेगा।

इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मामले की सीबीआई जांच करते सहित विभिन्न मांग की।

धरने पर प्रांतीय प्रतिनिधि धर्मेंद्र बेनीवाल, रीडर अशोक जोशी, मोहम्मद रफीक, रामगोपाल, मुरारीलाल, महेंद्र मुंड, सुधिन्द्र, सुशील नेहरा, विनोद शर्मा, बहादुर सिंह महला, शीशराम कस्वा, रामसिंह, रामजीलाल देतवाल, विशाल सुरोलिया, बलवीर कस्वा, आत्माराम सैनी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने पर मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget