झुंझुनूं : शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा के लिए स्कूलों को वितरित होने वाले प्रश्नपत्रों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। विगत साल से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग ने इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए पेपर तैयार करा लिए है। एडीईओ उम्मेद महला ने बताया कि 5 दिसंबर से जिले के स्कूलों को शहर की परमवीर पीरूसिंह स्कूल से ब्लॉकवार वितरण किया जाएगा। इसमें 5 दिसंबर को पहली पारी में सुबह 9 से 12.30 बजे सूरजगढ़, पिलानी और चिड़ावा ब्लॉक के राजकीय स्कूलों को पेपर वितरित किए जाएगे।
तो दूसरी पारी में दोपहर 1 से 4.30 बजे तक उदयपुरवाटी व नवलगढ़ ब्लॉक के लिए प्रश्नपत्रों का वितरण होगा। एडीईओ उम्मेद महला ने बताया कि 6 दिसंबर को पहली पारी में खेतड़ी, बुहाना और सिंघाना तथा दूसरी पारी में अलसीसर, मंडावा और झुंझुनूं ब्लॉक के विद्यालयों के पेपर का वितरण किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को जिला समान परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के पास पहुंच गए। जिनको एडीईओ उम्मेद महला की निगरानी में पीरूसिंह स्कूल में सुरक्षित रखवाया गया।