झुंझुनूं : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता:बाकरा में 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू 19 वर्ष आयु वर्ग की तस्तरी फेंक स्पर्धा में भतेरी प्रथम रहीं

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा के तत्वाधान में 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह शहीद नायब सूबेदार मगनचंद राउमावि खेल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका थे। अध्यक्षता बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़, एडीईओ माध्यमिक उम्मेदसिंह महला, रवींद्र कृष्णिया, उप जिला खेलकूद अधिकारी रामेश्वरी, एसीईबीओ अशोक पूनिया, बीडीओ राकेश जानू, एईएन अमित चाैधरी थे।

बीडीओ राकेश जानू ने खेल मैदान व ट्रैक के बारे में कहा कि इसकी निरंतर देखरेख की अनावश्यकता है। सरपंच राजेंद्र चाहर ने कहा कि जल्द ही मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता : दूसरे दिन 14 मुकाबले खेले गए

मंडावा | वार्ड 15 स्थित तोलासरिया हवेली में सेठ चिरंजी लाल तोलासरिया की याद में चल रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 प्रतिभागियों के बीच 14 मैच खेले गए। अनिल सोनी व कपिल सोनी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें अनिल सोनी ने 2 अंक से जीत हासिल की। इसी तरह विजय बाकोलिया व रविकांत शर्मा के बीच हुए मैच में विजय ने 1 अंक से जीत हासिल की। विशाल तंवर व ताड़केशवर कालोया के मध्य मैच का निर्णय महज 10 मिनट में हो गया।

विशाल ने 10 मिनट में ही जीत हासिल कर ली। बाबूलाल कुमावत ने कैलाश सैनी को, मोहित सुरोलिया ने रजत सुरोलिया को, ज्ञानप्रकाश ने प्रशांत खुवाल को, तोलाराम सैनी ने रामावतार यादव को, शौकत कुंजड़ा ने आदित्य को, अनिल सोनी ने कपिल सोनी को, महेश टेलर ने मयंक शर्मा को, अनिल जोशी ने नवाब हुसैन सीकर को, विजय बाकोलिया ने रविकांत को, रोहित तंवर ने सत्यम चौधरी को, अजय मीना ने जितेंद्र शर्मा को, प्रीतम खुवाल ने पीयूष को, जितेंद्र शर्मा ने केशर देव को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। सुशील तोलसरिया ने बताया कि प्रथम विजेता को 5100 रुपए दिए जाएंगे।

आज इनके बीच होगा तीसरा राउंड : अनिल जोशी व विशाल तंवर, प्रीतम खुवाल व अजय मीना, महेश टेलर व तोलाराम सोनी, शौकत कुंजड़ा व अनिल जोशी, ज्ञानप्रकाश गोयनका व रोहित तंवर, मोहित सुरोलिया व जितेंद्र शर्मा, बाबूलाल कुमावत व विजय बाकोलिया के बीच मुकाबला होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget