झुंझुनूं : किसानों को दिन में कृषि के लिए बिजली देने की मांग, कुमावास व डूमरा में किया प्रदर्शन

झुंझुनूं : किसानों ने दिन में कृषि के लिए बिजली देने की मांग को लेकर बुधवार को कुमावास व डूमरा में प्रदर्शन किया। कुमावास में किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन किया। किसान सभा की ओर से बिजली निगम के जेईएन संजेश कुमार को ज्ञापन भी दिया गया।

ज्ञापन के जरिए किसानों को दिन में कृषि के लिए बिजली देने, किसानों का मनमर्जी से लोड नहीं बढ़ाने की मांग की गई। इस मौके पर दीपचंद वर्मा, मोहनसिंह, रामनिवास यादव, सुबेदार ओंकारसिंह, श्रीचंद खीचड़, श्रीचंद खरींटा व धर्मसिंह आदि मौजूद थे।

उधर, तीन सूत्री मांगों को लेकर डूमरा जीएसएस पर ज्ञापन दिया गया। किसान सभा ग्रामीण अध्यक्ष ख्यालीराम महला ने बताया कि किसानों की तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के अनुसार कृषि की बिजली रात की बजाय दिन में देने,बिना ट्रिप व फूल वोल्टेज में बिजली देने और जिन किसानों को कनेक्शन के लिए नोटिस दिए गए है उनको तुरंत प्रभाव से कनेक्शन देने की मांग की गई है। इस मौके पर विजयपाल मलौवा, सरदारमल चौधरी, संदीप कुमार, नितेश कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार और प्रमोद महला आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget