तेलंगाना : KCRs Daughter On PM Modi: तेलंगाना की विधायक के कविता ने आज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी राज्य जहां चुनाव होने हैं वहां प्रवर्तन निदेशालय पीएम से पहले पहुंच जाता है। उन्होंने कहा, “बच्चा बच्चा जनता है, मोदी से पहले ईडी आती है।”
अपने खिलाफ लगे आरोपों की बारीकियों में जाए बिना कविता ने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई के मामले निम्न स्तर की राजनीति है। उन्होंने कहा, “आप अपनी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर चुनाव नहीं जीत सकते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आठ साल में नौ राज्यों को अस्थिर कर दिया है।
Telangana | Modi govt came 8 yrs ago & in these 8 yrs democratically elected govt in 9 states were toppled while BJP formed its govts in inappropriate way. Every child in country knows ED arrives before PM Modi in poll-bound states.This has happened in Telangana:TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/69rhaLiV3e
— ANI (@ANI) December 1, 2022
केसीआर की बेटी ने लगाया ये आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने भाजपा पर केसीआर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने और उन्हें बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय एजेंसियों का स्वागत करती हैं और उनके साथ सहयोग करेंगी।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुग्राम के एक गिरफ्तार व्यवसायी अमित अरोड़ा के बयानों का हवाला देते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
प्रवर्तन निदेशालय की दायर एक रिमांड रिपोर्ट में के कविता का नाम आया है, जिसमें गुरुग्राम के एक गिरफ्तार व्यवसायी अमित अरोड़ा के बयानों का हवाला दिया गया है।
केजरीवाल, सिसोदिया ने आरोपों को किया खारिज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज कर दिया है और आरोपों को भाजपा द्वारा बदले की कार्रवाई के रूप में बताया है।