छत्तीसगढ़ (जांजगीर-चांपा) : रोड रोलर के टुकड़े कर 25 रुपये किलो में बेचा, सड़क किनारे से ले गए थे चोरी कर, सात गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (जांजगीर-चांपा) : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में चोरों ने सड़क किनारे खड़े रोड रोलर को ही चोरी कर लिया। चोर उसे क्रेन की मदद से ट्रक पर लादकर ले गए। फिर रोड रोलर के टुकड़े किए और उसे 25 रुपये किलो के हिसाब से कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में खरीदार सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

खराब होने के बाद छह माह से खड़ा था
जानकारी के मुताबिक, कोरबा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी जांजगीर में सड़क निर्माण कार्य कर रही थी। इसमें प्रयुक्त रोड रोलर करीब छह माह पहले खराब हो गया तो उसे अकलतरा रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर दिया गया था। कंपनी का मुंशी 25 नवंबर को रोड रोलर लेने के लिए पहुंचा तो नहीं मिला। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 20 नवंबर को बाइक से दो युवक आए थे। उन्होंने क्रेन की मदद से रोड रोलर को लिफ्ट किया और ट्रक में लादकर बिलासपुर की ओर ले गए। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और संदेह के आधार पर बिलासपुर के मस्तुरी निवासी भूपेंद्र भास्कर और उसके चचेरे भाई जसवंत भास्कर को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की
पूछताछ में आरोपियों ने रोड रोलर चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसे रांक में छिपाकर रखा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी राजाराम, जगत सिंह, सराब खान और मेवालाल सांडे के साथ मिलकर उसका सौदा भारती नगर निवासी कबाड़ी मो. शाहिद से किया। इसके बाद उसके टुकड़े कर शाहिद को 25 रुपये किलो में बेच दिया।

>
Brasilia
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
25°C
8 Abr
26°C
9 Abr
26°C
10 Abr
23°C
11 Abr
23°C
>
Brasilia
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
25°C
8 Abr
26°C
9 Abr
26°C
10 Abr
23°C
11 Abr
23°C
Light
Dark