झुंझुनूं : युवाओं को मिला काम:निजी कंपनियों ने किया चयन,प्लेसमेंट शिविर

झुंझुनूं : रोजगार कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट शिविर लगाया गया। शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। मेले आए कंपनी को अधिकारियों के समक्ष बेरोजगारों ने अपनी शिक्षा संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने कहा कि शिविर का मुख्य उददेश्य है। बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना है।

रोटी-कपड़ा और मकान, मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है, लेकिन इन्हें रोजगार के बिना पूरा नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रतिष्ठित कंपनियां आपके चयन के लिए आई हैं। यह खुशी की बात है।

उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उप क्षेत्रीय कार्यालय में प्लेसमेंट शिविर लगाया गया है। मेले में भाग लेने के आई निजी क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी व दिगंबर फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने बेरोजगार युवक व युवतियों के दस्तावेज जांचे, इसके बाद कुछ बेरोजगारों का चयन भी किया। झुंझुनूं रोजगार कार्यालय में 80 हजार के करीब बेरोजगार युवा पंजीकृति है। हर माह कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget