खेतड़ी : अब आगजनी की घटनाओं पर काबू पाना होगा आसान:खेतड़ी पालिका को मिली नई दमकल, कर्मचारियों ने किया मॉकड्रिल

खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में बुधवार को नगरपालिका को मिली नई दमकल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन गीता सैनी, विशिष्ट अतिथि लीलाधर सैनी, डॉ सोमदत्त भगत, नगेन्द्र सिंह सोढा थे, जबकि अध्यक्षता ईओ सुरेश कुमार वर्मा ने की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने पूजा अर्चना कर दमकल की गाड़ी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि नगरपालिका खेतड़ी में दमकल की छोटी गाड़ी होने से यहां के लोगों को आगजनी की घटना के समय काफी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर स्वायत शासन विभाग की ओर से नगर पालिका को बड़ी दमकल पालिका को मुहैया करवाई गई है, जो किसी प्रकार की होने वाली आगजनी की घटना पर तत्परता से निपटा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि खेतड़ी का क्षेत्र पहाड़ी व चारों ओर से जंगलों से घिरा होने के कारण यहां आए दिन आगजनी की घटनाएं होती रहती थी। इस दौरान पिलानी व सूरजगढ़ से दमकल बुलानी पड़ती थी। जब तक वह मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पढ़ता था। दमकल की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह के सामने दमकल की कमी को लेकर हो रही परेशानियों से अवगत करवाया। जिस पर विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खेतड़ी क्षेत्र में बड़ी दमकल उपलब्ध कराने की मांग की।

स्वायत शासन विभाग की ओर से नगर पालिका खेतड़ी को उपलब्ध कराई गई बड़ी दमकल खेतड़ी में आने से ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा। इस दौरान फायरमैन व कर्मचारियों ने आगजनी की घटना को लेकर होने वाली परिस्थिति पर मॉकड्रिल की। इस मौके पर पार्षद राहुल सैनी, महावीर प्रसाद, वेणीशंकर सैनी, विजेश सैनी, लक्ष्मण सैनी, किशनलाल, संदीप शर्मा, सुखराम गुर्जर, नरेश कुमार, फायरमैन लोकेश सिंह, मुकेश कुमार, अमीलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark