झुंझुनूं : साहूकारों के चंगुल से मुक्त होंगे किसान:ब्याज मुक्त फसली लोन देने कवायद, 5 लाख किसानों को होगा फायदा, कॉपरेटिव बैंक की सेवा समितियां बनाएंगी नए सदस्य

झुंझुनूं : किसानों को अब ब्याज मुक्त फसली लोन दिया जाएगा सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश में 5 लाख से अधिक किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

सहकारी बैंकों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर से नए किसानों को सदस्य बनाया जाएगा। रबी और खरीफ की फसल के दौरान किसानों को बीज और खाद के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

सहकारी बैंक के सदस्य बनने से इन किसानों को फसलों की बुवाई के लिए ब्याजमुक्त लोन मिल सकेगा। जिससे ये किसान रबी और खरीफ सीजन में खाद-बीज खरीदने के लिए साहूकारों के चंगुल से बच सकेंगे।

प्रदेश में 29 कॉपरेटिव बैंक की नौ हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियां रबी सीजन में करीब बीस हजार करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त लोन बांटेंगी। ग्राम सेवा सहकारी समितियों को नए सदस्य बनाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।

सहकारी बैंक से ब्याजमुक्त लोन लेने पर राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से ब्याज की भरपाई की जाती है। तीन प्रतिशत राशि केन्द्र और चार प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। सहकारी बैंक का सदस्य बनने पर दस लाख रुपए तक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और सदस्य किसान की किसी भी परिस्थति में मृत्यु होने पर सहकार जीवन बीमा का फायदा मिलेगा।

झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी ने बताया कि

सहकारी बैंक नए सदस्य बना रहीं हैं इसके लिए किसान को खेत की जमाबंदी, बैंक पासबुक व जनाधार कार्ड के जरिए आवेदन करना होगा। इसके बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से नया लोन स्वीकृत किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget