उदयपुरवाटी : आबकारी पुलिस की कार्रवाई:पुलिस को देखकर जीप छोड़कर भागा ड्राइवर, 25 पेटी शराब जप्त

उदयपुरवाटी : आबकारी वृत नवलगढ़ की टीम ने मंगलवार की रात कार्रवाई करते हुए एक जीप से 25 पेटी देशी शराब और जीप जब्त की है। इस दौरान जीप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस वृत नवलगढ़ के सीआई जितेंद्रसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक जीप से शराब उदयपुरवाटी की तरफ ले जाई जा रही है। सीआई जितेंद्र सिंह टीम के साथ तलाश पर निकले तो नवलगढ़ से उदयपुरवाटी के रास्ते में गोल्याणा के निकट एक जीप जाती हुई दिखाई दी। जीप के आगे गाड़ी लगाकर रोकने का प्रयास किया तो जीप चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे में गायब हो गया। जांच करने पर जीप में 25 पेटी देशी शराब भरी थी। जीप की तलाशी लेने पर कागजात नहीं मिले। आबकारी थाना प्रभारी ने प्रकरण दर्ज कर शराब व जीप को जब्त कर लिया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Light
Dark