उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में प्रशासन का अभियान:दो दुकानदारों पर 2400 रुपए का जुर्माना, 31 किलो प्लास्टिक के आइटम जप्त

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में उपखंड प्रशासन की ओर से मंगलवार को दोपहर बाद अभियान के तहत 31 किलो प्लास्टिक आइटम जब्त किए गए। दो दुकानदारों से 2400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। नायब तहसीलदार ने दुकानदारों को दोबारा सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार बृजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को मुख्य बाजार में जांच की। टीम ने नगेंद्र खैराड़ी की दुकान से 27 किलो सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के गिलास, कप, कैरी बैग, कटोरी आदि जब्त किए। दुकानदार से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

इसी तरह जांगिड़ कॉलोनी स्थित सुशील चेजारा की दुकान से 4 किलो प्लास्टिक आइटम जब्त किए। दुकानदार ने अपनी सफाई में कहा कि पानी पीने वाले गिलास की मोटाई निर्धारित मापदंड से अधिक है। इसलिए इनको सीज नहीं किया जा सकता है। टीम लीडर नायब तहसीलदार राठौड़ ने कहा कि हमारे पास आदेश हैं कि सिंगल यूज वाले प्लास्टिक आइटम जब्त करने हैं।

दुकानदार ने कहा कि उसका जब्त किया गया सामान निर्धारित मानक के अनुसार था इसलिए गलत कार्रवाई की गई है। दुकानदार ने कहा कि इस प्रकार के आइटम अगर बैन हैं तो इसके लिए पहले से सचेत किया जाना चाहिए था। प्लास्टिक कैरी बैग पर बैन समझकर उसकी जगह कपड़े के थैले यूज करने लगे हैं। कार्रवाई के दौरान टीम में नगर पालिका जेईएन अनिल कुमार वाल्मिकी, जमादार पुष्कर वाल्मिकी, पालिका कर्मचारी व पुलिकस कांस्टेबल मौजूद थे।

5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
11 Apr
60°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark