खेतड़ी : खेतड़ी डिपो आगार परिसर में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया तथा उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
अध्यक्ष शीशराम डूडी ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठन पिछले काफी समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को बार-बार अवगत करवा रहे हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जिसको लेकर राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठन द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के 8वें चरण में खेतड़ी आगार में रिटायर्ड एसोसिएशन व श्रमिक संगठनों द्वारा दो दिवसीय दिन रात का धरना शुरू किया है। रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार व निगम को कई बार हुई बैठकों में समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समाधान की बजाय सरकार रोडवेज पर रेशमा लागू कर दमनकारी नीतियों का प्रयास कर रही है।
24 नवंबर को किया जाएगा चक्का जाम
एटक के अध्यक्ष रविंद्र गड़ला ने बताया कि यदि सरकार लंबे समय से आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी मांगों का समाधान नहीं करती है, तो 24 नवंबर को पूरे प्रदेश में रोडवेज चक्का जाम कर हड़ताल की जाएगी। रोडवेज कर्मचारियों की मुख्य मांग महीने की एक तारीख को वेतन पेंशन का भुगतान, दो हजार नई बसें खरीद कर बेड़े में शामिल करने, दस हजार से अधिक रिक्त पदों पर नई भर्ती करने, बस अड्डा प्राधिकरण समाप्त करने, अंतर राष्ट्रीयकृत किए गए मार्गों को राष्ट्रीयकृत करने की है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी संगठनों की मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर विक्रम गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, सतीश कुमार, नरेश कुमावत, राधेश्याम सैनी, सुरेश बोला, करतार शर्मा, बिरजू सिंह, सुरेंद्र कुमार, उमराव सिंह, हरिशंकर, शीशराम लांबा, धन्नाराम, सुभाष चंद्र, लालचंद, देवेंद्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।