खेतड़ी : केसीसी स्थित निदेशक बंगले में खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के पदाधिकारियों ने एचसीएल प्रबंधन के साथ बैठक कर केसीसी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के शंकर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि केसीसी कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन निदेशक प्रचालन को दिया गया है जिसमे एचसीएल कर्मचारियों के वेतन समझौते को लागू कर एकमुश्त एरियर की राशी दिलवाना, लीव इंकेशमेंट शीघ्र दिलवाना, कर्मचारियों की डीपीसी कर पदौन्नत करवाना, आवासीय क्वार्टर्स की मरम्मत व रोजाना पानी की आपूर्ति करवाना, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर करना, ठेका कर्मियों को लीज पर आवासीय क्वार्टर उपलब्ध करवाना आदि मांग की गई हैं।
बैठक उपस्थित रहे
बैठक में संजय पंजीयार निदेशक (प्रचालन), संजीव कुमार सिंह निदेशक (खनन) एचसीएल, श्री कुमार कार्यकारी निदेशक (केसीसी), राजकुमार बाडेटिया महामंत्री, हसरत हुसैन अध्यक्ष खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट व ईश्वर कुमार प्रदेश सचिव नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस उपस्थित रहे।