खेतड़ी : क्षतिग्रस्त सड़क से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना:स्टेट हाईवे 13 पर हुए एक-एक फीट के गहरे गड्ढे, 5 दिन बाद आंदोलन करने की दी चेतावनी

खेतड़ी : जयपुर स्टेट हाईवे 13 की क्षतिग्रस्त हालत की समस्या से परेशान ग्रामीण अब आंदोलन के मुड़ में आ गए हैं। रविवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर करमाड़ी में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया।

सड़क पर हुए एक फीट के गहरे गड्ढे

सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पांच दिन पूर्व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के बाद अब ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से सड़क में एक-एक फीट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क जगह-जगह से टूटी होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो रहे हैं।

5 दिन बाद आंदोलन करने की दी चेतावनी

सड़क की समस्या को लेकर पूर्व में कई बार सरकार के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सड़क की मरम्मत कराने की बजाय केवल आश्वासन देखकर ग्रामीणों को टरकाया जा रहा है। पांच दिन पूर्व भी सैकड़ों युवाओं ने उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर एसडीएम से ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी और सड़क की मरम्मत नहीं होने पर पांच दिन बाद धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि पपूरना से करमाड़ी तक सड़क पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है। वाहनों के आवाजाही के कारण पूरे दिन भर धूल गुब्बारे उड़ते रहते हैं, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण व व्यापारी वर्ग दिन भर उड़ने वाली मिट्टी से काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो ग्रामीणों की ओर से खेतड़ी- जयपुर स्टेट हाईवे 13 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बजरंग सिंह, सज्जन कुमार, रामस्वरूप, ओमप्रकाश सैनी, रवि कुमार, विष्णु नायक, सुनील कुमार, बाबू लाल, कमलेश कुमार, पवन कुमार, नितेश, रविंद्र सैनी, शुभम महरानिया, देशराज सैनी, सीताराम, सुरेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget