झुंझुनूं : कनिका ने गांव व जिले का नाम किया रोशन

झुंझुनूं : जून 2022 की सीएसआइआर नेट जेआरएफ परीक्षा में भगत सिंह कॉलोनी निवासी कनिका कुलहरी ने भौतिक विज्ञान फिजिक्स विषय में ऑल इंडिया में 74 रैंक प्राप्त की है। ढिगाल निवासी कनिका के पिता मनीराम कुलहरी राजस्थान पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल के पद पर झुंझुनूं पुलिस लाइन में पद स्थापित हैं। कनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, छोटे भाई, मामाजी डॉ. सुमेर सिंह खींचड़ तथा प्रज्ञा एजुकेशन नई दिल्ली के अध्यापक आलोक व अतुल को दिया है।

आशीष की एनडीए में 81वीं रैंक
ग्राम कंकड़ेऊ कला के आषीष कुमार बासेड़ा ने यूपीएससी एनडीए 2022 बैच 149 में ऑल इंडिया रैंक 81 वीं हासिल की है। एनडीए 149 बेच का परीक्षा परिणाम में मंगल चंद बासेड़ा के पौत्र व भगीरथ सिंह बासेड़ा के पुत्र आशीष कुमार बासेड़ा ने प्रथम प्रयास में ही सेल्फ स्टडी कर ऑल इंडिया में 81 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया है।

मेहरा को पीएचडी की उपाधि

गांव हमीरवास निवासी प्रेम प्रकाश मेहरा को महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने भारत में वरिष्ठ नागरिकों के मानवाधिकारों का संरक्षण, अन्य देशों के साथ तुलनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य केबी ओझा के निर्देशन में पूरा किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget