झुंझुनूं : झुंझुनूं रोड नम्बर 1, सोनु-मोनु काम्प्लेक्स वाली गली में 27 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, रोड नम्बर 3 से सलीम चौहान के घर तक सी.सी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण आदरणीय बृजेंद्र सिंह ओला परिवहन मंत्री, सभापति नगमा बानो ने वार्ड के पार्षद युनुस रहमानी साथ लेकर किया। वार्ड नंबर 27 के नागरिको ने मंत्री आदरणीय बृजेंद्र सिंह ओला का नागरिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन खलील बुडाना ने किया।
मौजूद रहें
अभिनन्दन समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष महेन्द्र झाझडियां, पुर्व चैयरमैन तैयब अली, पार्षद साजिद हुसैन, प्रदीप कुमार सैनी, रामनारायण कुमावत, इकबाल मलवान, रियाज चायल, अब्दुला अगवान, तौफिक हुसैन, अजमत अली,अदनान, कैलाश कुमावत, मनोज सैनी, जब्बार फुलका, यासिन रंगरेज, मेहमुद सैयद, उम्मेद खांन, सलीम कबाड़ी, सीताराम गोटड, इलियास, आदिल, मुमताज कबाड़ी, मुराद अली, राजकुमार डिग्रवाल, जुल्फिकार खोखर, भंवर अली, आजम भाटी, नवीन कुमार, विनोद जागींड, प्रेम कस्वा, इशाक फुलका, राकेश झाझडियां, उमर कुरैशी, हाजि मुश्ताक अली, सरवर, यासिन चोपदार, अलीशेर चोपदार, शब्बीर गहलोत, युसुफ, अकरम, आरीफ रहमानी, चांद मोहम्मद, इलियास काजी, जावेद कुरैशी, शोएब रहमानी, खालीद पहाडीयान, दिलशान चौधरी, असगर चौधरी, रफिक पंवार, सुमित टैलर, खेमचंद डांगी, बाबु काजी, मनवर अली खोखर, नरेंद्र राहड, शाहीद चौहान, इकबाल चौधरी सहित वार्ड एंव शहर के हजारो लोग मौजूद रहें।
विभिन्न विकास कार्यो
- आदरणीय बृजेंद्र सिंह ओली परिवहन मंत्री ने अपने संबोधन मे कहां शहर के विकास मे कोई कमी नही छोडी जायेगी।सिवरेज का दुसरे फैज मे कार्य पास करवा दिया हैं।
- झुंझुनूं शहर को मिठे पानी की योजना से जोड़ दिया हैं अब शहर मे 24 घंटे मिठा पानी मिलेगा।
- वार्ड नंबर 27 एंव अन्य लगते वार्डो मे जल्द ओर भी विकास कार्य होगे।
- मान नगर मे ट्युब वैल का काम जल्द शुरु होगा। आने वाले समय मे नए विकास कार्यो की एनआईटी लगाई जायेगी।
- मंत्री जी ने सभी शहर वासीयो को शहर के विकास मे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
- सभापति नगमा बानो ने कहां की आदरणीय मंत्री जी का आशीर्वाद हम सब बना रहता हैं शहर के विकास के लिए हमेशा वो पुछते रहते हैं।