झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला वेट लिफ्टिंग जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग में कंचन ने उठाया 84 किग्रा वजन

झुंझुनूं : जिले के पचलंगी क्षेत्र के मंडावरा गांव में स्थित शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झुंझुनूं जिला वेट लिफ्टिंग जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतियोगियों ने अनेक भार वर्ग में उठाया वजन और जीते पदक। झुंझुनूं जिला वेट लिफ्टिंग सचिव व शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि 17 वर्ष छात्र आयु वर्ग वर्ग में 49 किग्रा में अनिल कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा व 55 किग्रा अरबाज कुरेशी विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी बबाई विजय रहे । 64 किग्रा भार वर्ग में मंडावरा की कंचन गुर्जर ने सर्वाधिक 84 किग्रा वजन उठाया। 67 किग्रा में अंकित गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापोली व 73 किग्रा में मोहित सैनी शीतला विद्यालय बाघोली विजय रहे । 81 किग्रा में कमलेश गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा विजय रहे।

इसी प्रकार मंडावरा गांव में स्थित शिवलाल राउमावि में झुंझुनूं जिला 66 वीं पॉवर वेटलिफ्टिंग जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को प्रतियोगियों ने अनेक भार वर्ग में वजन उठाकर पदक जीते । कोच शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ने बताया कि पॉवरलिङ्क्षफ्टग 17 वर्ष आयुवर्ग में 59 किग्रा भार वर्ग में राज सैनी बाल निकेतन विद्यालय पिलानी ने बाजी मारी। वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग व 53 किग्रा भार वर्ग में अशोक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोरा विजेता रहे।

वॉलीबॉल में गुढ़ागौडज़ी तथा ढेवा की ढाणी की टीम रही अव्वल

गुढ़ागौडज़ी. उबली का बालाजी स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेली गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव महावीर प्रसाद जाखड़, प्रधानाचार्य रायसिंह महला, वीर तेजा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कुलहरी उपस्थित थे। संयोजक नाहर सिंह सिहाग ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों की 19 और छात्राओं की 7 टीमों ने भाग लिया। 14 वर्षीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेवा की ढाणी की छात्राओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारी को हराकर खिताब जीता। छात्र वर्ग के फाइनल में आईबीएन स्कूल गुढ़ागौडज़ी की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेवा की ढाणी को हराया।अतिथियों ने विजेता छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर सरपंच बजरंग लाल खेदड़, जयपाल सिंह, प्रताप सिंह, वेंकट शर्मा, प्रधानाचार्य सुमेर सिंह, कोच विद्याधर जाखड़, राजकुमार जाखड़, वेदप्रकाश महला, नरोत्तम सिंह शेखावत, रणवीर सिंह शेखावत, महिपाल सिंह, छोटू खेदड़, मोहन सिंह, महावीर सिहाग, रामावतार महला, सुभाष महला, सुनीता देवी, आरती यादव, मोहिनी आदि उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget