खेतड़ी : गोठड़ा पंचायत में दो करोड़ रुपए की लागत से हर घर जल योजना का गुरुवार को उद्वघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि हरीराम गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सरती देवी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ जितेंद्र ने कहा कि खेतड़ी का विकास करवाना उनका मुख्य उदेश्य है।
खेतड़ी उपखंड में सबसे बड़ी समस्या पानी की थी। पानी की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने 955 करोड़ रूपए स्वीकृत कर के कुम्भाराम नहर परियोजना का पानी पहुंचाया। उन्होंने बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत में दो करोड रुपए की लागत हर घर जल योजना के तहत पाईप लाईन डाली जा रही है। जिसके लिए केसीसी के आवासिए क्वार्टरों में भी अतिरिक्त पानी जल्द पहुंचाया जाएंगा।
उन्होंने बताया कि एक पानी की टंकी चार लाख लीटर व एक पचास हजार लीटर की बनाई जाएंगी। जिससे घर-घर पानी पहुंचने से पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि गोठड़ा स्कूल को सीनियर अग्रेजी माध्यम स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे भी अब अग्रेजी स्कूल में पढ पाएंगे। स्कूल में 40 लाख रूपए की लागत से तीन कमरों का निर्माण करवाया गया है। गोठ़डा पीएचसी भवन निर्माण के लिए दो करोड़ पचास लाख रूपए स्वीकृत किए है तथा विधायक कोष से दस लाख रूपए देने की घोषणा की। डा. जितेंद्रसिंह ने कहा कि सिंघाना से नीमकाथाना स्टेट हाईवे 13 का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सीएम सलाहकार डा. जितेंद्रसिंह का 51 किलो की माला पहना कर सम्मान किया।
मौजूद थे
इस मौके पर समाजसेवी हरिराम गुर्जर, नगर पालिका पार्षद लीलाधर सैनी, पार्षद विजेश सैनी, अमित कुमार, ईश्वर पांडे, निकेश पारीक, रघुवीर डोई, हसरत हुसैन, मुन्नालाल जयदिया, दयाराम, विनोद सोनी, महेंद्र, अनिल बोहरा, भादरमल, जोगेंद्र मान, बिल्लू मुरादपुर, प्रधानाचार्य जिलेसिंह, ओमप्रकाश धायल, सुरेश चित्तोसा, शमशेर चौधरी, महेंद्र धायल, रविंद्र, मोतीलाल सोनी, कांशीराम, होशियारसिंह, नाहरसिंह, मनोज, महावीर सैनी, दुर्गा प्रसाद, नरेश कुमार, घीसाराम मीणा, पूनम बोछवाल,वेद प्रकाश, चंद्रप्रकाश शर्मा, भुपसिंह, सुरेश जेवरिया, राजेश कुमावत, विरेंद्र अवाना आदि मौजूद थे।