जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा
खेतड़ी (बीलवा) : अटल भू जल योजना के अन्तर्गत गुरूवार को खरखडा-बीलवा ग्राम पंचायत में जल सुरक्षा प्लान के भौतिक सत्यापन एंव जन संवाद के माध्यम से ग्राम पंचायत में किये गये कार्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से जल सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जाग्रत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिक्षण भू जल वैज्ञानिक एंव राज्य सहायक नोडल अधिकारी, एसपीएमयू जयपुर से डॉ. विनय भारद्वाज ने की। कार्यक्रम के दौरान भू जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण से जल बचाव के साथ-साथ फसल के उन्नत तकनिको के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसके द्वारा रैन गेज से वर्षा जल मापन, पिजोमीटर से ग्राम पंचायत का भू जल स्तर मापन और वाटर टेस्टिंग किट से जल सुरक्षा का पता लगाएं जाने के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इस दौरान बीलवा की राउमावि स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से बच्चों ने जल बचत व अटल भूजल योजना के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया। भू जल वैज्ञानिक एंव जिला नोडल अधिकारी राजेश पारीक ने अटल भू जल योजना व पानी बचाने की ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर जब्बार खान पर्यारण विशेषज्ञ, भू जल वैज्ञानिक एंव जिला नोडल अधिकारी राजेश पारीक, समाज सेवी शंकर गुर्जर, वार्ड पंच, ग्राम विकाश अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व ग्रामीण मौजूद थे।